लोगो ने उठाए BBC न्य़ूज पर सवाल, पढें पूरी खबर | Nation One
मीडिया लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को माना जाता है। मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम दुनिया के किसी कोने में घटित हुई घटना को बड़ी आसानी से देख व सुन सकते है। इसके साथ ही सोशल मीडिया भी हमें हर तरह की खबरों से अवगत कराता है।
लोग मीडिया की बातो पर काफी भरोसा करते है लेकिन अगर मीडिया ही फेक न्यूज दिखाए तो यकीन करना मुश्किल हो जाता है। बता दें कि ट्विटर पर #BanAntiIndiaBBC के काफी ट्वीट देखने को मिल रहे है क्योंकि लोगा का कहना है कि BBC फेक न्यूज दिखाता है जो भारत को बदनाम कर रहा है।
लोगो ने ट्वीट कर बोला हमें ऐसे चैनल नहीं चाहिए जो देश विरोधी एजेंडे पर काम करें। वह झूठ और आधा सच फैलाते हैं। बता दें कि ट्वीट मे Ministry of information & broadcasting, PMO, Narendra Modi, HMO, Amit Shah को टैग कर जाँच पड़ताल औऱ तत्काल बंद करने की अपील की जा रही है।
जैसे की हम जानते ही है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं मतलब किसी चीज से जितना लाभ होता है उतना ही उससे हानि भी होती है। ठीक वैसे ही मीडिया की फेक न्य़ूज की वजह से लोग भ्रम का शिकार हो जाते है औऱ हकीकत मानने लगते है जिस वजह से सिर्फ देश बदनाम होता है।