स्वच्छता के प्रति लोगों को करना होगा जागरूक: सीएम
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को स्वच्छता कार्यक्रमों के प्रति विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में है। इसलिए इसे बड़े पैमाने पर अभियान के तौर पर चलाना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शहरी क्षेत्रों का सर्वे किया जाना है। इसके लिए नगर निकाय के अधिकारी अपनी पूर्ण तैयारी कर लें।
कूड़े का घर-घर कलेक्शन पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने जिलाधिकारी से नियमित भ्रमण कर स्वच्छता अभियान की समीक्षा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कूड़े का डोर-टू-डोर कलेक्शन शतप्रतिशत करना होगा। उन्होंने गर्मियों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, जरूरत होने पर टैंकर और स्थानीय माध्यमों से जलापूर्ति करने, वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना और अन्य केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा भी की।
सीएम ने प्रधानमंत्री के विजन 2020 में नए भारत के संकल्पना को देखते हुए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भी पॉलीथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और स्वच्छता के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव, पालिका के ईओ श्याम सुंदन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नगर में चलाएं विशेष सफाई अभियानः डीएम
डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने नगर में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए दुकानों में खाद्य पदार्थों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पालिका के अधिकारियों से फल, सब्जी और मीट की दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के साथ ही कूड़े का नियमित उठान करने को कहा। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को भी अपने अधीनस्थ नगरपालिकाओं में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गर्मियों के सीजन को देखते हुए जल जनित रोगों पर निगरानी बनाए रखने और चिकित्सालय में पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंनें जल संस्थान के अधिकारियों को भी टैंकों की नियमित सफाई करने को कहा। साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ सफाई भी करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए।