
पौड़ी: गुलदार ने ली 09 साल के बच्चे की जान ||Nation One||
जिले के देवकुंडई तल्ली गांव में रविवार शाम मां के साथ गोशाला पर गए नौ साल के बच्चे की गुलदार ने जान ले ली।
बच्चे का शव ग्रामीणों ने गोशाला से करीब सौ मीटर दूर बरामद किया।
देवकुंडई तल्ली गांव के ग्राम प्रधान यशपाल सिंह ने बताया कि बलवंत सिंह का नौ साल का बेटा अनिकेत, मां ज्योति के साथ रविवार शाम गोशाला पर गया था।
मां दूध दुह रही थी और वह गोशाला के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने अनिकेत पर हमला कर दिया।
बच्चे के चिल्लाने पर ज्योति ने भी शोर मचाया तो गुलदार भाग निकला।
काफी खोजबीन के बाद अनिकेत का शव गोशाला से 100 मीटर दूर बरामद हुआ। प्रधान के मुताबिक अनिकेत चौथी कक्षा का छात्र था।
गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि वन कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस के देर से पहुंचने पर रोष जताया।