![ओवैसी की सभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/02/गे्पुरग्ुा.png)
ओवैसी की सभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
देश भर में CAA और NRC के ऊपर लगातार अपने तीखे शब्दों से मोदी सरकार पर प्रहार करने वाले AIMIM के प्रमुख अस्सुदुदीनओवैसी के हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
जिसको सुनकर खुद ओवैसी के पैरों तले जमीन खिसक गई, वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि कैसे एक लड़की पहले पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाती है उसके बाद मंच पर मौजूद सभी लोग उससे माइक छीन लेते हैं और उसे नारे लगाने से मना करते हैं लेकिन लड़की डटी रहती है और जोर-जोर से चिल्ला कर नारे लगाती है।
कुछ देर पश्चात पुलिस उस लड़की वहां से हटाने की जबरन कोशिश करती है लेकिन लड़की वहां से टस से मस नहीं होती है। इस घटनाक्रम को देख कर अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह लड़की कौन थी ? और इसने CAA के विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के क्यों लगाए ?