अनुच्छेद 370 हटने के बाद बौखलाया पाकिस्तान, समझौता एक्सप्रेस पर लगाई रोक
दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान में इन दिनों हलचल मची हुई। गुरुवार को पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने से बात का सबूत भी दे दिया। बता दें कि गुरुवार को पाक रेल मंत्री शेख राशिद ने भारत और पाकिस्तान की बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को रद्द करने का ऐलान जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को वाघा बॉर्डर पर रोक दिया है। ट्रेन में अभी भी कई यात्री फंसे हुए हैं।जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस पर रोक लगाकर अपने ड्राइवर और गार्ड के भी भारत भेजने से मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, अब यात्रियों को इतने घंटे पहले पहुचना होगा
वहीं इस पूरे मामले पर अटारी अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पाकिस्तान से आज समझौता एक्सप्रेस को यात्रियों संग भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान का संदेश आया कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता को ले जाए। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बट जाने के बाद से ही पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। यही कारण है कि पाकिस्तान की ओर से आए दिन नापक हरकते सामने आ रही है। इससे पहले भी पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनैयिक संबंध खत्म कर दिए थे। जिसके बाद अब पाकिस्तान सरकार की ओर से नया बयान जारी किया गया है।