पाक मंत्री फव्वाद ने पुलवामा हमले को बताया इमरान सरकार की बड़ी उपलब्धि | Nation One
नई दिल्ली : भारतीय सैनिक विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर हुए खुलासे के बाद पाकिस्तान की इमरान सरकार की किरकिरी हुई है. इसके बाद उन्हीं के मंत्रिमंडल के सहयोगी फव्वाद हुसैन चौधरी का एक बड़ा बयान आया है. उन्होंने अपने प्रधानमंत्री का बचाव करते हुए भारत के पुलवामा में आत्मघाती हमले को इमरान सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है.
आपको बता दें, भारत पहले से ही यह आरोप लगाता रहा है कि पुलवामा हमला पूरी तरह से पाकिस्तान प्रायोजित था. पाकिस्तान के राजनीतिक परिदृश्य में पिछले दो दिनों से भारत के साथ बालाकोट व पुलवामा से जुडे मुद्दे छाये हुए हैं.
विपक्षी पार्टी पीएमएल (एन) की तरफ से भारत के हमले की धमकी के सामने पीएम इमरान खान के घुटने टेकने के आरोप का जवाब देने आये फवाद चौधरी ने कहा है कि, ‘हमने हिंदुस्तान को घुस कर मारा है और पुलवामा में जो हमारी जो कामयाबी है, वह इमरान खान के नेतृत्व में पूरे कौम की कामयाबी है. हमारी कामयाबी है, आपकी कामयाबी है.’
यह भी पढ़ें : अभिनंदन की रिहाई को लेकर पाक सेना प्रमुख बाजवा के कांप रहे थे पैर, माथे पर था पसीना
अपनी सरकार व पार्टी के बचाव करने में जुटे फवाद चौधरी ने वह बात कह डाली जो भारत सरकार और भारत की प्रमुख जांच एजेंसी एनआइए भी कहती रही है. चौधरी फरवरी, 2019 में भारत की तरफ से बालाकोट में किये गये हमले और उसके बाद के हालात पर प्रमुख विपक्षी पार्टी पीएमएल (एन) के सांसद सरदार अयाज सादिक ने सीनेट में एक दिन पहले दिये गये बयान पर जवाब देने आये थे.
चौधरी का उक्त बयान जब पाकिस्तान समेत भारतीय मीडिया ने भी जोर शोर से उछाला तो देर रात उन्होंने एक ट्वीट किया कि, ‘उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. वह पुलवामा हमले के बाद के घटनाक्रम के बारे में बात कर रहे थे.’
पिछले दो दिनों में भारत से जुड़े मुद्दे पर इमरान खान सरकार की दो बार किरकिरी हुई है. पीएमएल (एन) के सांसद ने गुरुवार को सादिक ने कहा था कि, ‘बालाकोट के बाद बुलाई गई राजनीतिक बैठक में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के पैर कांप रहे थे. कुरैशी ने बताया कि अगर रात नौ बजे तक भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को नहीं छोड़ा गया तो भारत हमला कर देगा.’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि पूरी दुनिया इस हकीकत को जानती है कि पाकिस्तान ही वह देश है जो आतंकवाद का पोषण करता है. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से नामित सबसे ज्यादा आतंकी पाकिस्तान में ही रहते हैं. वह कितना भी इन्कार करे लेकिन, आतंकवाद से उसके संबंधों को झुठलाया नहीं जा सकता.