दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, 12 लोगों की मौके पर मौत, 35 लोग घायल

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, 12 लोगों की मौके पर मौत, 35 लोग घायल

शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पंचपुला पुल के पास उस समय एक दर्दनाक हो गया जब एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करीब 35 लोग घायल हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: चौथे चरण का प्रचार थमा, यूपी की 13 सीटों के लिए 152 उम्मीदवार मैदान में

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा डलहौजी उपमंडल के बानीखेत के पास हुआ है। यह बस डलहौजी से पंजाब के पठानकोट जा रही थी। चंबा की पुलिस अधीक्षक मोनिका भुतुनगुरु ने कहा कि हादसे में कई मुसाफिर जख्मी हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।