दर्दनाक: इस वजह से व्यापारी ने परिवार समेत नहर में कार कूदा कर दी जान….

फतेहाबाद: बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर ली। उसने अपनी कार को नहर में गिराया। कार में उसके उसकी पत्नी और गोद लिया बेटा था।

घटना हरियाणा के रोझांवाली गांव की…

जानकारी के अनुसार घटना हरियाणा के रोझांवाली गांव की है। बेटी का अंतरजातीय प्रेम विवाह करना एक व्यापारी निरंजन दास मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। उसका मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा था। उसको अपनी बेटी के शादी इतना नागवार गुजरा कि उसने पत्नी व बेटे के साथ कार में बैठकर बुढ़लाडा रोड स्थित गांव रोझावाली के पास भाखड़ा नहर में कार कूदा दी।

हादसे में तीनों की मौत हो गई। मृतक के भाई के बयान पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। तीनों मृतकों की पहचान कार डीलर निरंजन दास (48),उनकी पत्नी नीलम (43) और बेटे हर्ष (10) के रूप में हुई है।

गाड़ी समेत तीनों शवों को बाहर निकाला…

उधर रविवार को पूरा परिवार घर से लापता होने पर भाइयों ने उनकी तलाश शुरू की तो नहर किनारे गाड़ी के टायरों के निशान मिले। परिवार ने अपने स्तर पर खोज की पर कुछ पता न चला। मामले की जानकारी मिलने पर रतिया पुलिस ने सोमवार सुबह गोताखोरों को नहर में उतारा। इसके बाद दोपहर को क्रेन की मदद से सेंट्रो कार को तलाश लिया गया। गाड़ी समेत तीनों शवों को बाहर निकाला गया। व्यापारी ड्राइविंग सीट पर तो उसकी पत्नी व पुत्र पिछली सीट पर बैठी अवस्था में मिले।

ये भी पढ़ें:अयोध्या मामले में फैसले की घड़ी करीब…अगले सात दिनों में कभी भी आ सकता है फैसला