
चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत,दो घायल
चंडीगढ़: चंडीगढ़-अंबाला हाइवे पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक जब एक तेज रफ्तार ट्राली ने दो गाडियों को टक्कर मार दी। जिसमें सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौैके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर किया गया है। इसके बाद चालक ट्राली को तेज गति से भगा कर ले गया।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा मैजिक को मारी टक्कर, दो की मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर 30 के एक परिवार के लोग दो टवेरा गाडियों में वृंदावन जा रहे थे।अंबाला के पास उनकी एक टवेरा गाड़ी खराब हो गई। परिवार के कुछ लोग नीचे उतर कर गाड़ी को ठीक करने की कोशिश करने लगे और बाकि लोग गाड़ी में ही बैठे थे। इसकी दौरान एक ट्राली तेज गति से आयी और दोनों गाडियों को टक्कर मार दी। इससे वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने दोनों गाडियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायल अवस्था में नौ लोगों को अंबाला शहर के सिविल हस्पताल लाया गया।