ऑपरेशन सत्य : दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 50.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो गिरफ्तार | Nation One
देहरादून पुलिस के द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन सत्य” को सफल बनाएं जाने हेतु उ0नि0 विवेक भंडारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपितु वाला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास कार मैं सवार पति पत्नी सरफराज व शबनम को अवैध 50.22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही अभियुक्तों को समय से कोर्ट में पेश किया जाएगा