देहरादून में ऑनलाइन चल रहा सेक्स रैकेट पकड़ा
देहरादून
पटेलनगर पुलिस ने तेलपुर चौक स्थित एक घर पर छापा मारकर महिला सरगना सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गिरोह से पांच महिलाओं को मुक्त कराया। पुलिस के अनुसार यह गिरोह सोशल साइट्स से चलाया जा रहा था, जिसमें कुल रकम का पचास प्रतिशत गिरोह की महिला सरगना रखती थी, जो खुद मकान मालिक भी है। मुक्त कराई गईं लड़कियां देहरादून, कोलकाता, नेपाल, दिल्ली व असम की हैं।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र इंस्पेक्टर रितेश साह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तेलपुर चौक शिमला बाईपास मार्ग पर दीपा पत्नी रवि आनंद अपने घर में लंबे समय से अनैतिक धंधा करती आ रही है। उसके घर में अक्सर संदिग्धों का आना-जाना लगा रहता है। उक्त सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस ने दीपा के घर पर छापा मारा तो यहां पुलिस को कई युगल आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जबकि एक कमरे में पैसों के लेन-देन को लेकर बातें चल रही थीं। पुलिस ने मकान में मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कमरों से आपतिजनक वस्तुएं बरामद कीं। मकान के अंदर से पुलिस ने पांच महिलाओं और सात पुरुषों को गिरफ्तार किया। इनके नाम विक्टर डेनियल पुत्र जोजफ डेनियल निवासी चूना भट्टा रायपुर रोड, सतीश पुत्र श्यामलाल निवासी रोडी बेलवाला हरिद्वार, रजत शर्मा पुत्र विनय कुमार निवासी बेहट सहारनपुर, विवेक पुत्र सिमबल सिंह निवासी देवबंद सहारनपुर, मोनू पुत्र विश्वास निवासी देवबंद सहारनपुर, कपिल उर्फ चीकू निवासी दून एन्क्लेव पटेलनगर व दीपा पत्नी रवि आनंद निवासी तेलपुर चौक हैं।
हिरासत में ली गईं लड़कियों ने पुलिस को बताया कि दीपा ने उन्हें इस मकान में बुलाया था। विवेक और विक्टर ने दीपा का यह मकान किराये पर लिया था। दीपा, विवेक व विक्टर ही ग्राहकों की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं। ग्राहकों से मिलने वाली रकम का आधा हिस्सा दीपा अपने पास रखती है। एक पीड़िता ने बताया कि उसे इस धंधे में प्रवीन और कपिल लाए थे जो कि इन लड़कियों को ऑन लाइन बुकिंग के आधार पर दून में अलग–अलग स्थानों पर भेजते थे। गिरोह ने विभिन्न वेब पोर्टल पर अपने कांटेक्ट नंबर दिए हैं, जिसके बाद संपर्क करने पर लड़कियों की फोटो दिखाकर बुकिंग की जाती है। गिरोह की सरगना मकान मालिक दीपा ने बताया कि देहरादून और बाहरी राज्यों से लड़कियों को मंगाकर अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती हैं और इसके लिए ऑनलाइन व सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाता है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पचास हजार रुपये नगद और 15 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।