आप भी जुड़ियेः सुसवा नदी को बचाने के लिए ऑनलाइन पीटीशन
देहरादून
सुसवा नदी को प्रदूषण मुक्त और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मांग को लेकर दृष्टिकोण समिति के अध्यक्ष मोहित शर्मा ने एक ऑनलाइन पीटीशन “ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान” की शुरुआत की है। उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक नदी को बचाने के लिए इतने व्यापक स्तर पर कोई ऑनलाइन अभियान शुरू किया गया है।
सामाजिक संस्था दृष्टिकोण समिति सुसवा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए प्रयास कर रही है। शर्मा ने बताया कि आन लाइन पीटीशन के साथ ही मिस कॉल नंबर 080-30636495 की शुरुआत की गई है। इस मुद्दे से जुड़ने और समर्थन देने के लिए ऑनलाइन हस्ताक्षर और इस नंबर पर मिस कॉल दे सकते हैं ।
शर्मा ने बताया कि संस्था दो साल से सुसवा नदी की सफ़ाई अभियान को लेकर निरंतर प्रयास कर रही है ! डोईवाला क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा चुका है। देहरादून के ज़िलाधिकारी व पूर्व मुख्यमंत्री को भी इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन आज सुसवा की स्थिति पहले से बदतर हो चुकी है। हैरानी की बात तो यह है की गूगल मैप में सुसवा को सौंग नदी दिखाया गया है। गूगल मैप में सुसवा का कोई अस्तित्व ही नहीं है, जो कि इन नदी के अस्तित्व व डोईवाला की जनता की सुसवा के प्रति भावना के साथ खिलवाड़ है।
इस नदी को बचाना हम सभी का कर्तव्य है, क्योंकि इन नदी ने डोईवाला ब्लाक के अधिकतर गांवों को बहुत कुछ दिया है। ऑनलाइन पीटीशन “हस्ताक्षर अभियान ” के साथ साथ हमने सुसवा नदी को गूगल मैप में स्थान देने के लिए भी यह अभियान शुरू किया है । इस अभियान से जनता को सुसवा के प्रति जागरूक किया जा रहा है औऱ सुसवा में सफ़ाई अभियान को लेकर हमारा प्रयास जारी रहेगा।
ऑनलाइन पीटीशन के लिए क्लिक करें- https://goo.gl/cpOQMM
ज़रूर पढ़ें- एक नदी सुसवा आपसे कुछ कहती है-
http://www.nationone.tv/river-susuwas-letter/