जिलाधिकारी के आदेश पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री मैदान में | Nation One
जिलाधिकारी हरिद्वार सी. रविशंकर के आदेश पर जनपद में बुजुर्गों बच्चों और गर्भवती महिलाओं का सर्वे आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री बखूबी जिम्मेदारी के साथ कर रही है। इस सर्वे का उद्देश्य संक्रमण को फैलने से रोकना है। जिला प्रशासन भी बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किए गए कार्यों के निरीक्षण के लिए पहुंचे के.के. मिश्रा एडीएम का कहना है कि आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को इस अभियान में जिलाधिकारी के आदेश बाद मैदान में उतारा गया है और घर-घर जाकर सर्वे करने को कहा गया है।
इसके लिए 11 सीडीपीओ और 1600 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयो की टीम को पूरे जिले में लगाया गया है। इसी के निरिक्षण के लिए आज हम यहां सलेमपुर महदूद पहुंचे हैं, जिस तरह के आदेश इन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिए गए हैं उसी के तहत यह कार्य कर रही हैं और फिलहाल हम इनके द्वारा किए गए कार्यों से संतुष्ट हैं।
ममता आंगनवाड़ी कार्यकत्री का कहना है कि हमें घर घर जाकर बुजुर्गों बच्चों और गर्भवती महिलाओं का सर्वे कर रिकॉर्ड तैयार करने को कहा गया है, जिसके लिए हम घर घर जाकर इस कार्य में लगे हैं।
उत्तराखंड में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और हरिद्वार जिले में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसी को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा है, जो घर-घर जाकर लोगों से जानकारियां प्राप्त कर रही है और इस जानकारियों को जिला प्रशासन तक पहुंचा रही है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को बाढ़ने से रोका जा सके।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता कि रिपोर्ट