देहरादून: प्रदेश में चल रही ऑलवेदर रोड़ पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रोक लगाने को लेकर अपर मुख्य सचिव अोमप्रकाश ने बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने ऑलवेदर रोड़ के निर्माण कार्य पर रोक नही लगाई है। यह कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा। इसके साथ ही इस निर्माण कार्य में पेड़ों के कटान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।
साथ ही उन्होने यह भी कहा है कि ऑलवेदर रोड़ का कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा। ऑल वेदर रोड़ के निर्माण कार्य को लेकर सरकार अपना पक्ष कोर्ट में रखेगी। जिसके बाद 15 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई होगी। इस सुनवाई तक ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य में पेड़ों का कटाव नही किया जाएगा।