अब जल्द शुरू होगी फिल्मों की शूटिंग, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने तैयार की गाइडलाइन | Nation One
कोरोना काल की वजह से ज्यादातर इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई हैं, जिनमें से एक फिल्म और टीवी इंडस्ट्री भी है। पिछले दो महीनों से लॉकडाउन के चलते किसी भी सीरियल और फिल्म की शूटिंग नहीं हुई, जिस कारण इंडस्ट्री को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
इंडस्ट्री बंद होने के कारण कुछ आर्टिस्टों की हालत खराब है, किसी के पास घर की किश्त चुकाने को पैसे नहीं है तो वहीं कोई घर से पार्ट टाइम काम करने को मजबूर है। इंडस्ट्री की बिगड़ती हालत को देखते हुए प्रोड्यूसर्स गिल्फ ऑफ इंडिया ने नए वर्किंग प्रोटोकॉल तैयार किए हैं। जिसके बाद अब जल्द ही फिरसे शूटिंग शुरु हो सकती हैं।
आपको बता दें की प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने 37 पन्नों की गाइडलाइन्स जारी की है। जिसमें कोरोना से बचने के लिए सभी सावधानियों का ख्याल रखा गया है। प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अनुसार जब भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को शूटिंग की इजाजत मिलेगी तो सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग, कास्ट और क्रू का मेडिकल चेकअप का ध्यान जरूर रखा जाएगा।
जानें बॉलीवुड के लिए तैयार गाइडलाइन की खास बातें
- सेट पर हर क्रू मेम्बर को त्रिस्तरीय मेडिकल मास्क और ग्लव्स पहनना होगा।
- एंट्री व एक्जिट पॉइंट और शूटिंग के दौरान सभी के लिए सैनिटाइजिंग की व्यवस्था।
- कॉन्टैक-विहिन थर्मामीटर से रोज़ाना टेम्परेचर चेक करने की व्यवस्था।
- स्टूडियो को शूटिंग के पहले और बाद में, दोनों सूरत में सैनेडाइज़ करना जरूरी होगा, जिसे सरकार द्वारा आधिकारिक एजेंसी द्वारा अंजाम दिया जाएगा।
- शूटिंग में मौजूद हर व्यक्ति को एक-दूसरे से करीब दो मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी।
- सेट पर एंटी-कोविड संबंधी दिशा निर्देशों की निगरानी के लिए लोगों की नियुक्ति।
- शूटिंग के दौरान एक एम्बुलेंस की व्यवस्था।
- 3 महीने तक अलग-अलग शिफ्ट में दो जूनियर लेवल डॉक्टर की सेट पर नियुक्ति।
- शूटिंग संबंधी सभी उपकरणों को बार-बार किटाणु-रहित किये जाने पर जोर।
- पूरे सेट को अलग-अलग जोन में बांटा जाएगा और हर जोन में 15 से अधिक लोग मौजूद नहीं होंगे।
- किसी को एक जोन से दूसरे जोन में जाने की इजाजत नहीं होगी।
- शूटिंग के लिए जब तक आवश्यकता न हो, तब तक कलाकार अपने-अपने कमरे में ही रहेंगे।
- कलाकारो के स्टाफ मेम्बर्स को महज आपातकालीन स्थिति में ही सेट पर आने की इजाजत होगी।
- सेट पर अनावश्यक मेहमानों के आने पर भी रोक होगी।
- दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन नहीं करनेवाले लोगों को आगे से शूटिंग में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी।