चीन में फैले कोरोना वायरस से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है । चीन में कई लोगों को मौत का निवाला बना चुका कोरोना वायरस अब भारत में भी फैलता दिख रहा है । आपको बता दें चीन में अब तक इस वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा लगभग 50 के पार पहुंच चुका है एवं 800 के आसपास लोग इस वायरस से संक्रमित हैं ।
इसको लेकर भारत में कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है । चीन से जितने भी यात्री भारत आ रहे हैं उन पर डॉक्टरों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है । चीन में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस को लेकर देश के सभी राज्य अलर्ट पर हैं । कई जगह अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना वायरस से संक्रामित कोई भी व्यक्ति यदि रिपोर्ट होता है तो उसे तत्काल रूप से आइशोलेशन वॉर्ड में रखकर उपचार दिया जाय । देशभर में वायरस से बचने के लिए कई एयरपोर्टों में अलर्ट जारी किया गया है । मुंबई, चेन्नई, अमृतसर, कोलकाता, कोच्चि जैसे एयरपोर्ट इनमें शामिल हैं । चीन से आ रहे सभी यात्रियों की इन एयरपोर्टों में थर्मल स्कैनिंग की जा रही है । अमृतसर के डीसी शिवदुलार सिंह ने भी इस वायरस को लेकर अपनी बात कही ।
कोरोना वायरस के काफी घातक एवं जानलेवा होने के कारण वायरस से बचने को सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है । साथ ही सरकार ने इस संक्रमित वायरस से बचने के लिए लोगों को सावधानियां बरतने को कहा है ।