सभी अटकलों को झूठा साबित कर लौट आया उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन | Nation One
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने खुद को लेकर चल रह अटकलों पर आज खुद विराम लगा दिया है। किम जोंग शुक्रवार को सार्वजनिक तौर पर लोगों के सामने आ गए।
उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि किम 20 दिनों के बाद एक बार फिर लोगों के बीच पहुंचे और उसने बातचीत भी की।
जानकारी के अनुसार किम जोंग उन प्योंगयांग में बनी एक फर्टिलाइजर फैक्ट्र्री का काम पूरा होने के मौके पर वहां पर पहुंचे थे। इस दौरान किम की बहन किम यो जोंग भी उनके साथ मौजूद थीं। हालांकि उत्तर कोरिया की मीडिया ने उनके इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया था।
बता दें कि किम 11 अप्रैल को पार्टी पोलितब्यूरो की मीटिंग के बाद से पब्लिक प्लेस पर नजर नहीं आए थे। इसके बाद से दुनिया भर का मीडिया खास तौर पर अमेरिकी मीडिया में इस तरह की खबरें चलने लगी थी कि किम बहुत बीमार है या उसका ब्रेन डैड हो गया है।