Noida Twin Tower : अवैध ट्विन टावर ढहाने की तैयारी पूरी, 3 घंटे बंद रहेंगी आसपास की सड़कें | Nation One

Noida Twin Tower

Noida Twin Tower : गौतम बुद्ध नगर के सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट परिसर में बने अवैध ट्विन टावर को ढहाने की तैयारी प्रशासन कर रहा है। इसके लिए रविवार को एक टेस्ट ब्लास्ट किया जाएगा।

इस टेस्ट ब्लास्ट के दौरान किसी को खतरा न हो इसके लिए आसपास रहने वाले सोसाइटी के लोग चार घंटे घर पर रहेंगे वहीं आसपास की सड़क को तीन घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा।

Noida Twin Tower : टावर नोएडा के सेक्टर 93ए में मौजूद

टेस्ट ब्लास्ट अभी थोड़ी देर में ही होगा इसके लिए एहतियातन अभी से ही ट्विन टावर के सामने गुजरने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है।

ब्लास्ट की तैयारियां देखने के लिए शनिवार को नोएडा प्राधिकरण, यातायात पुलिस, प्रदूषण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी पहुंचे और जायजा लिया है, और तैयारियों को परखा है।

बता दें कि ये टावर नोएडा के सेक्टर 93ए में मौजूद है। रविवार को होने वाले टेस्ट ब्लास्ट की रिपोर्ट आने में एक सप्ताह का समय लगेगा। रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि 22 मई को होने वाले ध्वस्तीकरण में कितना विस्फोटक लगेगा।

यह भी पढ़ें : Maharashtra : शराब की दुकानों के नाम देवी-देवताओं पर रखने पर महाराष्ट्र सरकार ने लगाई पाबंदी | Nation One