NEWS : फोटोशॉप कर IAS ऑफिसर बना वसीम, लड़की की जगह हरिद्वार पुलिस ने निकाली बारात | Nation One
NEWS : थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत एक नटवरलाल अपनी कारगुजारियों के कारण पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आपको बता दें कि खुद को सीबीआई ऑफिसर बता कर मोज काट रहे युवक को बहादराबाद पुलिस ने उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने बहादराबाद निवासी एक युवती से अपने आप को सीबीआई ऑफिसर बता कर सगाई भी लगभग एक वर्ष पहले कर ली थी। वही युवती के भाई को धीरे-धीरे युवक पर शक होने लगा।
NEWS : मंगेतर के भाई ने पुलिस को दी सूचना
जिसके बाद शादी के दो दिन पहले युवती भाई ने बहादराबाद थाना पुलिस को सूचित कर एफआईआर दर्ज करा दी।
पुलिस के मुताबिक हरिद्वार पुलिस द्वारा सीबीआई ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगालने के बाद कथित फर्जी सीबीआई के फर्जी डीसीपी को बेहट सहारनपुर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया।
NEWS : सीबीआई का रौब दिखाकर करता था वसूली
वही मामले में बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि फर्जी ऑफिसर का नाम वसीम आजम है जिसके पास से डीसीपी की फर्जी आईडी, फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए है।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान फर्जी आई डी कार्ड से ठगी करना भी कबूल किया है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायलय में पेश किया गया। पुलिस की जांच के दौरान पाया गया कि यह फर्जी दस्तावेज फोटोशॉप के जरिये तैयार किए गए थे
NEWS : फोटोशॉप की मदद से बनाई थी फोटो
आरोपी वसीम फोटोशॉप के जरिए कई तरह के फोटो को अपनी मंगेतर के साथ शेयर भी किया था। मगर जिस तरह की उसकी गतिविधि चल रही थी होने वाले ससुराल के लोगों की शक की सुई उस पर घूम रही थी क्योंकि सीबीआई के डीसीपी के तौर तरीके उस तरह से नहीं होते जैसे वह बार-बार कर रहा था।
छानबीन के दौरान यह पता चला की वसीम जिस तरह से खुद को डीसीपी बता रहा है उसमें कोई सच्चाई नहीं है। पुलिस के हाथ लगे दस्तावेजों से इस बात का खुलासा हुआ कि वसीम डीसीपी नहीं बल्कि यह फर्जी डीसीपी बना है।
Also Read : NEWS : हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, अरुणाचल में 11 जगहों के नाम बदल जताया अपना दावा | Nation One