NEWS : फेसबुक पर लाइव आकर उद्धव गुट के नेता को मारी तीन गोलियां, हालत नाजुक | Nation One

NEWS : मुंबई के दहिसर में फेसबुक लाइव आकर हमलावर ने शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर को तीन गोलियां मार दीं। उन्होंने तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया है। शिवसेना (यूबीटी) ने एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला कर कहा कि महाराष्ट्र में अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।

मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर को गोली मारने पर पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र में अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजीत पवार की एनसीपी पूरी तरह से विफल हो गई है।

NEWS : अब कोई भी सुरक्षित नहीं- शिवसेना (यूबीटी)

उन्होंने कहा कि अब कोई भी सुरक्षित नहीं दिख रहा है। जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की क्या कहें? क्या सरकार खुद ही डर का माहौल बना रही है? क्या विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है?

संजय राउत का कहना है कि ये सरकार गुंडों का पोषण कर रही है। इसका जीता जागता उदाहरण आज मुंबई में देखने को मिला। इसका जवाब कौन देगा?

Also Read : NEWS : अर्जुन अवॉर्ड विजेता वरुण कुमार पर नाबालिग से रेस का आरोप, पढ़ें | Nation One

Maharashtra : अजित गुट के एक और MLA ने छोड़ा साथ, शरद पवार के खेमे में हुए शामिल | Nation Oneमिले