NEWS : महंगाई के बीच किसान के खेत से चोरी हुए 2.5 लाख के टमाटर, जांच में जुटी पुलिस | Nation One
NEWS : हाय महंगाई… मानसून के इस सीजन में फलों से लेकर सब्जियों के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि हर किसी के मुंह से बस ‘हाय महंगाई’ शब्द ही सुनने को मिल रहा है।
बाजारों में इस वक्त सब्जियां दोगुनी कीमत में मिल रही है। बात टमाटरों की करें तो हर साग-सब्जी में इस्तेमाल होने वाला टमाटर 100 से 120 रुपए किलो बिक रहा है। देश के कई राज्यों में तो टमाटर की कीमतें 200 रुपए तक जा चुकी हैं।
टमाटर की कीमत में आई इस तेजी का कारण मानसून को बताया जा रहा है। अब देशभर में टमाटर के दामों में आ रहे उछाल का असर ये हुआ है कि खेतों से इसकी चोरी भी होने लगी है।
NEWS : ढाई लाख के टमाटर चोरी
ताजा मामला कर्नाटक से सामने आया है यहां हासन जिले में एक किसान के खेत से चोर ढाई लाख के टमाटर चोरी कर ले गए। अब किसान ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि हसन जिले के हलेबीडु तालुक के गोनी सोमन हल्ली गांव के किसान सोमशेखर पिछले तीन सालों से खेत में टमाटर की खेती कर रहे हैं। हालांकि हर बार मौसम की वजह से उनकी खेती खराब हो जाती थी।
इस बार उनके टमाटर की खेती काफी अच्छी हुई लेकिन जब बुधवार को उनका बेटा खेत पर गया तो उन्होंने देखा कि खेत से लगभग सभी टमाटर चोरी हो चुके थे और जो फसल बची थी वो चोरों ने खराब कर दी।
NEWS : 50-60 बैग लेकर खेत में पहुंचे चोर
किसान का ये भी कहना है कि चोर 50-60 बैग लेकर उनके खेत में पहुंचे और करीब ढाई लाख के टमाटर लेकर गायब हो गए। बाकी बची फसल को उन्होंने खराब कर दिया है। ऐसे में अब उनके पास कोई उपज नहीं बची है।
इधर किसान की शिकायत पर हळेबीडु पुलिस इंस्पेक्टर शिवना गौड़ा पाटिल ने घटनास्थल का दौरा कर जानकारी जुटाई। अब पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
NEWS : मानसून में महंगाई की मार
मानसून की शुरुआत के साथ ही देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसल खराब हो रही है।
फसलें मंडी में कम पहुंच रही है ऐसे में मांग ज्यादा और सप्लाई कम होने से कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है।
इस वक्त जहां एक ओर टमाटर की कीमत बाजारों में 100 रूपए किलो से पास है तो वहीं, जीरा और अदरक भी लगातार महंगा होता जा रहा है।
Also Read : Tomato Price Hike : देशभर में टमाटर ने किया लोगों को ‘लाल’, इतनी पहुंची कीमत | Nation One