वेब स्टोरी

News : दून की सड़कों लगे खराब ट्रैफिक लाइटों को दो सप्‍ताह में करना होगा ठीक, वरना होगी कार्रवाई | Nation One
News : यातायात व पुलिस महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी ने समीक्षा बैठक की। उन्‍होंने कहा कि देहरादून के चौराहों व तिराहों पर 107 स्थानों पर इमरजेंसी काल बाक्स (ईसीबी) लगाए गए हैं जोकि आम नागरिकों के लिए आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने व बसों की जानकारी के संबंध में लगाए गए हैं। कहा कि अब तक कुल 15401 नागरिकों ने ईसीबी से मदद ली है और इसे और प्रभावी बनाया जाए। शहर के तिराहों व चौराहों पर खराब पड़ी ट्रैफिक लाइटों को ठीक करने के लिए निदेशक यातायात ने दो सप्ताह का समय दिया है। उन्होंने यातायात अधीक्षक को निर्देशित किया कि संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर दो सप्ताह के अंदर-अंदर सभी खराब ट्रैफिक लाइटों को ठीक कराया जाए।

News : होगी कर्रवाई

यदि निर्धारित समय पर खराब पड़ी ट्रैफिक लाइटों को ठीक नहीं कराया जाता तो संबंधित के विरुद्ध क्या कार्रवाई हो सकती है इसके संदर्भ में इसका परीक्षण करा लें। कहा कि यदि दो सप्ताह में जनपद स्तर से सभी संभव प्रयास किए जाने के बाद भी खराब ट्रैफिक सिग्नल ठीक नहीं हो पात तो तत्काल यातायात निदेशालय को अवगत कराएं। Also Read : News : बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, यात्रियों को बस से उतार गोलियों से भूना | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed