NEWS : ऑनलाइन गेमिंग की लत में परिवार हुआ कंगाल, बच्ची ने उड़ा दिए 52 लाख | Nation One
NEWS : अगर आप अपने बच्चे को अपना फोन खेलने के लिए देते हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। क्योंकि आपका ऐसा करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। एक 13 साल की बच्ची अपने मां के मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रही थी और खेलते-खेलते उसने ऑनलाइन गेम पर 52 लाख रुपये उड़ा दिये और मां के बैंक अकाउंट में सिर्फ 5 रुपये बचे।
जी हां, ये मामला चीन का है। 13 साल की स्कूल जाने वाली लड़की की ऑनलाइन गेमिंंग की लत ने उसके परिवार को 449,500 CNY यानी 52,19,809 रुपये का झटका दे दिया। मां ने जब चेक किया तो पता चला कि उसके अकाउंट में सिर्फ 5 रुपये ही बचे हैं। बच्ची ने ऑनलाइन गेम्स के लिए मां के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया था।
NEWS : बच्ची को ऑनलाइन गेमिंंग की लत
ये मामला तब सामने आया , जब लड़की की स्कूल टीचर को शक हुआ कि बच्ची को ऑनलाइन गेमिंंग की लत लग गई है। टीचर ने पाया कि उसका स्क्रीन टाइम बहुत ज्यादा है। यहां तक कि स्कूल के समय में भी वह फोन पर गेम खेलती है।
साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार टीचर ने बच्ची की मां से इस बारे में बात की और कहा कि आपको चेक करना चाहिए। जब मां ने चेक किया तो शॉक करने वाला मामला सामने आया।
उसने ये माना कि घर में उसे एक डेबिट कार्ड मिला, जिसे उसने अपने स्मार्टफोन से जोड़ दिया। लड़की की मां ने पहले कभी उसके साथ डेबिट कार्ड का पासवर्ड शेयर किया था, जिसका फायदा उसने उठाया।
NEWS : बड़ा सवाल
अब सवाल ये है कि इस नुकसान की जिम्मेदारी कौन लेगा। इंटरनेट पर लोग इस मामले पर बात कर रहे हैं और कुछ लोग इसमें बच्ची के माता पिता की गलती बता रहे हैं।
McGill university ने साल 2022 में एक रिसर्च किया, जिसमें कहा गया है कि दुनिया के किसी दूसरे देश के मुकाबले चीन में स्मार्टफोन की लत ज्यादा है। वहीं साउदी अरेबिया दूसरे स्थान पर है और तीसरे स्थान पर मलेशिया है।
Also Read : NEWS : रोडवेज ने शिकायत के बाद बनाया नियम, कंडक्टर बनाएंगे ड्राइवर की वीडियो | Nation One