US Elections : ट्रंप की सत्ता वापसी, प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर दी बधाई | Nation One
US Elections में डोनालड ट्रंप की सत्ता वापसी हो गई है। 2024 के इलेक्शनस में एक तरफ REPUBLICAN पार्टी के डोनालड ट्रंप थे। तो दूसरी ओर DEMOCRATIC पार्टी की कमला हैरिस थी । दोनो ही केंडिडेट्स में कांटे की तक्कर देखेने को मिली । मतागणना की बात की जाए तो डोनालड ट्रंप ने 295 सीटों पर जीत हासिल की है वही कमला हेरिस ने 226 सीटों पर जीत दर्ज की है।
वही बहुमत 277 सीटों की थी। अधिकतर एग्जिट पोल में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन 6 नवंबर की सुबह जब इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती शुरू हुई तो एकदम अलग तस्वीर सामने आई।
कमला हैरिस ने डोनलड ट्रंप को उनकी जीत के लिए फोन कर के बधाई दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार के बाद कमला हैरिस ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मेरा दिल आज भरा हुआ है- आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए आभार से भरा हुआ है। अपने देश के लिए प्यार से भरा हुआ है, और संकल्प से भरा हुआ है।
US Elections : पीएम मोदी ने दी बधाई
इस चुनाव का नतीजा वैसा नही रहा जैसा हम चाहते थे लेकिन हम इस नतीजे का खुले दिल से स्वागत करेंगे। हैरिस ने कहा ” मैने डोनालड ट्रंप को कॉल कर के उनको बधाई दी। मैने उन्हे कहा कि इस परिवर्तन में हम उनके और उनकी टीम के साथ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप को फोन कर के सत्ता वापसी की बधाई दी। पीएम मोदी ने बीती रात X पर लिखा- “मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी।
प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।” वही डोनालड ट्रंप ने भी भारत और पीएम मोदी की तारीफ की।
Also Read : News : एयरलाइन्स को लगातार मिल रही बम की धमकी, केंद्र ने लगाई X को फटकार | Nation One