NEWS : ‘इस्लाम के अपमान पर आतंक’, काटी बस कंडक्टर की गर्दन | Nation One
NEWS : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उस समय हड़कंप मच गया, जब बस में सवार छात्र ने अचानक ‘जिहादी जिंदा है’ और ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगाते हुए बस कंडक्टर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटनाक्रम शुक्रवार सुबह का है। छात्र बस में सवार होकर अपने कॉलेज जा रहा था।
आरोपी का नाम लारैब हाशमी है जो बीटेक छात्र का छात्र है। प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, लारैब हाशमी कॉलेज जाने के लिए सुबह सिटी बस में सवार हुआ। जैसे ही बस चली, अचानक उठा और नारे लगाने लगा।
उसने अपने पास से धारदार हथियार निकाला और बस कंडक्टर हरिकेश की गर्दन पर वार कर दिया। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ड्राइवर में बस रोकी तो लारैब उतरकर भागने लगा।
ड्राइवर बस को सीधा थाने लगे गया, जहां पुलिस ने केस दर्ज किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद लारैब की तलाश शुरू हुई। पता चला कि वह कॉलेज में छिपा है।
NEWS : पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश, पैर में गोली लगी
पुलिस ने लारैब को कॉलेज से पकड़ लिया। इसके बाद उसे लेकर मौके पर आई, ताकि हथियार की बरामदगी हो सके। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में लारैब के पैर में गोली लगी।
NEWS : कंडक्टर से हुआ था पैसों का विवाद
थाना प्रभारी सुभाष यादव ने दैनिक जागरण को बताया कि 3 दिन पहले लारैब और कंडक्टर के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद ही लारैब ने कंडक्टर को जान से मारने की साजिश रची।
लारैब हाशमी के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद सिटी बस संचालकों में गुस्सा है। विरोध में सभी 50 सिटी इलेक्ट्रिक बस को डिपो पर खड़ाकर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
Also Read : NEWS : जन्मदिन पर दुबई नहीं ले जाने पर पत्नी ने पति को मार डाला, 6 साल पहले हुई थी लव मैरिज | Nation One