News : रिश्वत लेते पकड़े गए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ सहायक,विजिलेंस ने किया गिरफ्तार | Nation One
Updated: 15 October 2024Author: Nation One NewsViews: 45
News : विजिलेंस टीम ने एक बार और भ्रष्ट अधिकारी का भांडा फोड़ किया। विजिलेंस ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ सहायक को 6,000 की रिश्र्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। विजिलेंस टीम ने आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
News : मेडिकल रिएंबर्समेंट के लिए मांग रहा था रिश्वत
बताया जा रहा है कि पीड़ित ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराई थी कि स्वास्थ्य विभाग का वरिष्ठ सहायक ने मेडिकल रिएंबर्समेंट के लिए 8,500 रूपय की रिश्वत मांगी जिसमे से पीड़ित 2,500 की रिश्वत पहले ही दे चुका था। विजिलेंस टीम द्वारा पीड़ित की शिकायत की जांच की गई,और जांच सही साबीत होने पर विजिलेंस टीम ने आरोपी अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके आवास की तलाशी ली जा रही है. अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
Also Read : News : बहराइच हिंसा के बीच लखनउ से आईं प्रेम और सौहार्द की तस्वीरें, मुस्लिम दिखे राम की झलक पाने को बेताब | Nation One