News : उधमसिंह नगर के गदरपुर से एक बेहद परेशान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने अपने ही रिश्तेदार पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि वह इस मानसिक प्रताड़ना से तंग आ चुकी है और न्याय की उम्मीद में पुलिस के पास पहुंची है।
युवती द्वारा एसएसपी मणिकांत मिश्रा को दी गई शिकायत में बताया गया कि उसका एक युवक के साथ प्रेम संबंध है, लेकिन उसके ही रिश्तेदार ने उनकी निजी बातचीत और मुलाकातों का वीडियो बना लिया। अब वह इस वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर युवती पर अवांछित दबाव बना रहा है। आरोपी ने कथित रूप से धमकी दी है कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी, तो वह वीडियो वायरल कर देगा और परिवार को सब कुछ बता देगा।
पीड़िता ने कहा कि यह व्यक्ति उसकी जिंदगी को दूभर बना चुका है। जब भी वह थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करती है, तो आरोपी उसे धमका देता है। उसने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है, जिससे आरोपी के हौसले और बुलंद हो गए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने गदरपुर थाने के प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। पुलिस इस मामले में आवश्यक कदम उठाने की बात कह रही है।
Also Read : Crime : 11 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस | Nation One