NEWS : बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी जानकारी साझा की हैं कर्णाटक में मोदी ने रैली के दौरान जनसभा में बड़ा ब्यान दिया उन्होंने कहा की भारत कभी भी किसी पर पीछे से वार नहीं करता मैंने एयरस्ट्राइक की जानकारी सबसे पहले पकिस्तान को देना चाहता था मैंने कहा था की बालाकोट एयरस्ट्राइक की जानकारी दुनिया से पहले पकिस्तान को दी जनि चाहिए।
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कर्णाटक के गलकोट में चुनावी रैली के दौरान बड़ा बयान दिया हैं उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर चुप्पी तोड़ी और बड़ा बयान दिया पीएम मोदी ने कहा हमने पुलवामा हमले के जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट में उनके आतंकी शिविर पर एयरस्ट्राइक की।
NEWS : जानकारी सबसे पहले पकिस्तान को ?
14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बालाकोट में पाकिस्तान के आतंकी शिविर पर हमला किया था
इसी के जवाबी बालाकोट एयरस्ट्राइक पर मोदी ने कहा की के बाद भारतीय सेना मीडियाकर्मियों को इस बार में प्रेस कॉन्फेंस के जरिए जानकारी देने वाली थी मैंने कहा कि मैं पहले पाकिस्तान को टेलीफॉन करके इस स्ट्राइक के बार में सूचना दूंगा कि आज रात हमने एयरस्ट्राइक किया है। लेकिन पाकिस्तान वाले टेलीफॉन पर ही नहीं आते थे। तो मैंने कहा इंतजार करो। करीब रात 12 बजे पाकिस्तान अधिकारियों से बात हुई।
NEWS : मोदी ने रैली के दौरान कांग्रेस पर कैसे तंज
रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की एक समय था की जब कांग्रेस के सरकार में भारत हमलों से त्रस्त था डरता था अब भारत डरने वाला नहीं घर में घुसकर मारने वाला हैं।
डेस्क – चंदन चौबे
Also Read : NEWS : टाइम्स स्क्वॉयर पर चला जस्टिस फॉर नेहा, ‘सेव हिंदू गर्ल’ और ‘लव जिहाद’ के लगे नारे | Nation One