News : पाक के नापाक हरकत, ‘Made In China’ ड्रोन बरामद, BSF ने चलाया था अभियान | Nation One
News : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को असफल करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन को बरामद किया है, यह ड्रोन चीन निर्मित बताया गया है।
दरअसल, बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाकर तरनतारन जिले के सीमावर्ती गांव नूरवाला गांव से सटे एक खेत से ड्रोन बरामद किया है। : बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के अनुसार बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई मेविक 3 क्लासिक के रूप में की गई है।
News : मिली थी खुफिया सूचना
बता दे कि ड्रोन के संबंध में पंजाब पुलिस और बीएसएफ को खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद संयुक्त अभियान चलाया गया है और पाकिस्तानी ड्रोन को बरामद कर लिया गया।
News : पहले भी चलाया था अभियान
बता दे कि इससे पहले गुरुवार को भी बीएसफ द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान दो चीन निर्मित ड्रोन बरामद किए गए थे। पहला ड्रोन अमृतसर के रतनखुर्द गांव से तो वहीं दूसरा ड्रोन तरनतारन जिले के डल गांव से एक ड्रोन बरामद हुआ था।
Also Read : UP News : सिपाही भर्ती एग्जाम कराने वाली कंपनी पर बड़ा एक्शन, योगी सरकार ने किया ब्लैकलिस्ट | Nation One
News : अनुपम खेर के ऑफिस में बदमाशों ने फिल्म निगेटिव और 4 लाख कैश पर किया हाथ साफ | Nation One
News : मेंहदी की रस्म में नाचते-नाचते दुल्हन की हुई मौत, मातम में बदली खुशियां | Nation One