Exclusive : उत्तरप्रदेश में भ्रष्टाचार दीमक की तरह अपना गड़ बुनता जा रहा है। लगातार कई ऐसे मामले सामने आए है जिनमे बड़े बड़े विभागों के कुछ अधिकारियों द्वारा काम करने के नाम पर घूसखोरी का धंधा चलाया जा रहा है।
वहीं ऐसा ही एक और मामला नेशन वन के संज्ञान में आया है, जहां उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ( DFCCIL ) में भी रिश्वतखोरी अपने चरमपर है। जिसके बाद नेशन वन द्वारा DFCCIL पर स्टिंग ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद स्टिंग में हमें GM सिविल प्रोजेक्ट्स संतोष कुमार झा द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के सबूत मिले।
Exclusive : काम करने के नाम पर रिश्वतखोरी
बता दें कि संतोष कुमार झा द्वारा काम कराए जाने के नाम पर 5% घूस की मांग की जा रही थी, और हैरानी वाली बात ये है की ये घूस वो अपने लिए नहीं बल्की पूरे विभाग के लिए मांग रहा था। वहीं सोचने वाली बात ये है की संतोष कुमार झा की तरह और ऐसे कितने अधिकारी है या पूरा का पूरा विभाग ही है जो काम करने के नाम पर धड़ल्ले से पैसों की मांग करते है। साथ ही जब केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित विभागों का ये हाल है तो और ना जाने ऐसे कितने विभाग होंगे जो केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर पलीता लगा रहे है।
वहीं बता दें कि जहां सीएम योगी उत्तरप्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे तो कुछ भ्रष्ट लोगों को उनकी इस सख्ती से दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से इन जैसे कई भ्रष्टाचारियों के लिए अपनी जेब भरने में रुकावट आ रही है, यहीं कारण हो सकता है की इन जैसे भ्रष्टाचारियों की वजह से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कम सीटें मिली है।
Also Read : Delhi : कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार, दम घुटने से 4 लोगों की मौत | Nation One