NEWS : ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेंटिंग के खिलाफ मस्जिद कमेटी पहुंची SC, सुनवाई आज | Nation One
NEWS : वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद केस में एक नया अपडेट आया है। ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है। मस्जिद कमेटी की अपील पर सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले पर सुनवाई करेगा।
बता दें कि वाराणसी की निचली अदालत के आदेश को खारिज करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तथाकथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने का आदेश दिया। और इस फैसले से नाखुश मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
NEWS : सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में अपील करते हुए मुस्लिम पक्ष ने कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आज ही सुनवाई करेगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट जज को 22 मई को कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग कराने को लेकर सुनवाई करने का आदेश दिया था। कार्बन डेटिंग कैसे और कब करानी है यह डिस्ट्रिक्ट जज ही तय करेंगे।
NEWS : ASI की रिपोर्ट के आधार पर हाई कोर्ट ने दिया आदेश
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ASI की तरफ से पेश किये गए रिपोर्ट के आधार पर कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने का आदेश दिया था।
ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के उस रिपोर्ट में साफ कहा गया था कि कथित शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए बिना कार्बन डेटिंग किया जा सकता है। और हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ मस्जिद इंतजामिया कमेटी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर इस अर्जी के खिलाफ हिन्दू पक्ष से भी सुप्रीम कोर्ट में केविएट दायर किया जा चुका है। केविएट दायर कर सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई है कि कोई भी आदेश सुनाने से पहले सुप्रीम कोर्ट एक बार हिन्दू पक्ष को भी सुने।
Also Read : NEWS : PM मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, G7 शिखर सम्मेलन में भी लेंगे भाग | Nation One