News : बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही थीं मैडम, तभी लड़के ने कर दी यह हरकत | Nation One
News : घर में छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही युवती ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि शुक्रवार शाम को घर में बच्चों को पढ़ा रही थी। तभी घर में आकाश नाम का लड़का चुपचाप घुस आया।
ट्यूशन टीचर ने आरोप लगाया है कि आकाश ने उसे गलत नियत से पकड़ लिया और अश्लील हरकत की। शोर शराबा सुन युवती के पिता आए और आरोपी को पकड़ लिया। कैंट खाने में मामला दर्ज करवाया
News : शादी का झांसा देकर रेप, प्रेग्नेंट होने पर छोड़ा
वहीं, बारादरी क्षेत्र निवासी एक औरत ने रेप की प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि सुनील से 13 साल से रिश्ता है। 2018 में आरोपी ने एक होटल में शादी की थी, लेकिन इसके बाद घरवालों ने महिला का विवाह दूसरी जगह करवा दिया।
इसके बाद सुनील ने महिला के पति को उसके फोटो भेज शादी तुड़वा दी। फिर साथ रहने का दबाव बनाया। आरोपी महिला के साथ होटल तो कभी दोस्तों के कमरे में जाकर संबंध बनाने लगा। जब वह प्रेग्नेट हुई तो सुनील ने दूरी बना ली। अब ना कॉल उठाता है शादी को भी तैयार नहीं है। बारादरी पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है
News : शिक्षकों के लिए लागू हुआ नया नियम
परिषदीय स्कूलों के शिक्षक सोमवार से टैबलेट पर फेस दिखाकर अपनी अटेंडेंस दर्ज कराएंगे। फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम से स्कूल खुलने और बंद होने पर हाजिरी लगाएंगे। प्रतिदिन दो बार लगाना जरूरी होगा। पहले यह व्यवस्था 15 जुलाई से लागू होने वाली थी, लेकिन टीचरों ने इसका विरोध किया। शिक्षक संगठनों को लामबंद देख इसे जल्द लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Also Read : Uttarakhand : कर्ज उतारने के लिए युवती ने प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या | Nation One