NEWS : देहरादून में अतीक अहमद के घर पर चला जेसीबी, हुआ ध्वस्त | Nation One
NEWS : देहरादून के तूंतोवाला पटेलनगर के रहने वाले अतीक अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर बने अवैध मकान पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पिछले साल अतीक अहमद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके खिलाफ जमीनी धोखाधड़ी के कई केस दर्ज है ।अतीक अहमद के फरार होने के बाद 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
वसंत विहार पुलिस को पता चला था कि झांझरा में किराए का मकान लेकर अतीक अहमद रह रहा है। बीती पांच मई को पुलिस ने दबिश देकर इसकी गिरफ्तारी की थी।
NEWS : अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मकान बनवाया
जानकारी मिली थी कि अतीक अहमद ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मकान बनवाया हुआ है। एसएसपी ने गिरफ्तारी के बाद दावा किया था कि अतीक अहमद के सरकारी जमीन पर बने अवैध घर को पर जल्द बुलडोजर चलाया जाएगा।
गिरफ्तारी के बाद आखिरकार पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्रवाई पूरी की शनिवार को पुलिस प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर अतीक अहमद के अवैध मकान पर पहुंची और जेसीबी से मकान को ध्वस्त करना शुरू किया गया।
Also Read : Atiq Ahmed को भारत रत्न दो, उसे तिरंगे में लपेटना था..कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी का बयान | Nation One