NEWS : पहलावनों के समर्थन में आज दिल्ली पहुंचेंगे किसान, अलर्ट मोड पर पुलिस | Nation One
NEWS : जंतर-मंतर पर तकरीबन दो सप्ताह से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलावनों को लगातार लोगों का सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, कई राज्यों की खाप पंचायतें और किसान संगठन भी धरनारत पहलवानों के समर्थन में हैं।
रविवार यानि आज किसान संगठनों के दल बल सहित बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचने की संभावना है। किसान संगठन व खापों को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है। सभी दिल्ली से सटी सीमाओं पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी है।
NEWS : राकेश टिकैत करेंगे पहलवानों से मुलाकात
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के से मुलाकात करके किसानों से धरने को समर्थन देने की अपील की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी की खाप पंचायतों के लोग जंतर-मंतर पहुंचेंगे। किसान दिल्ली के लिए कूच करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर दिल्ली के घेराव की रणनीति भी तैयार करेंगे।
शनिवार को किसानों की एक ऑनलाइन पंचायत की गई थी, जिसमें उन्होंने फैसला किया कि किसानी व पहलवानी बचाने के लिए किसानों को एक बार फिर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस बैठक में कहा गया कि दिल्ली पुलिस के द्वारा महिला खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
NEWS : पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश
जंतर-मंतर पर धरनारत पहलवानों के समर्थन में आने वाली खापों और किसानों के लिए पुलिस ने दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कानून की स्थिति को खराब करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं।
हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब से हजारों की संख्या में किसानों, छात्र संगठनों व खापों के आने की उम्मीद है, ऐसे में दिल्ली पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। दिल्ली की सीमा पर वाहनों की चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
वहीं, पहलवानों ने बीते शनिवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि जितने भी लोग हमारे समर्थन में जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं, सभी लोग शांतिपूर्वक रवैया अपनाएं। सभी लोग पुलिस के साथ सहयोग करें और कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने का प्रयास ना करें।
Also Read : NEWS : माफिया अतीक के जनाजे में शामिल होने पहुंची थी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन, हुआ बड़ा खुलासा | Nation One