News : आबकारी निरीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पढ़ें | Nation One
News : विजिलेंस की टीम ने कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक को बीते रविवार को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सतर्कता की टीम ने शक्ति नगर में स्थित आबकारी निरीक्षक के आवास में ये कार्रवाई की.
News : आबकारी निरीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
शिकायतकर्ता के अनुसार आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह ने शराब दुकान के निकासी पास न होने का भय दिखाकर रिश्वत की मांग की थी. सतर्कता विभाग ने मौके पर पहुंचकर 30 हजार की रिश्वत लेते हुए निरीक्षक को अरेस्ट किया. आरोपी जयबीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने उनके आवास की तलाशी ली और चल-अचल संपत्ति की जांच शुरू की.
News : विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
गिरफ्तारी के बाद आरोपी जयबीर से पूछताछ जारी है. निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरुगेसन ने इस सफल ट्रैप ऑपरेशन के लिए टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. विजिलेंस की इस कड़ी कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश गया है. ताकि कोई भी सरकारी अफसर या कर्मचारी रिश्वत लेने से पहले विजिलेंस के खौफ को जरूर भांप लें.
Also Read : UP News : इन 20 IPS अफसरों पर योगी सरकार ने जताया भरोसा, यहां की पोस्टिंग | Nation One