वेब स्टोरी

NEWS : हिंदू राष्ट्र को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात | Nation One

NEWS : राजस्थान के सांचौर में पांच दिवसीय हनुमंत कथा कार्यक्रम को लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सांचौर पहुंचे। यहां उन्होंने पांच दिवसीय हनुमंत कथा और पांच दिवसीय कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता की।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पांच दिवसीय हनुमंत कथा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हनुमंत कथा के दौरान दिव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा।

इसमें आम जनमानस की समस्याओं का रास्ता निकाला जाएगा। बागेश्वर धाम सरकार ने इस दौरान उनके ‘पागल’ शब्द के बार-बार प्रयोग को लेकर कहा कि पागल का मतलब मेंटल नहीं है।

उन्होंने कहा की किसी काम के पीछे लगन के साथ लग जाना भी एक तरह का पागलपन ही है। इसलिए दुनिया के लिए पागल मेंटल हो सकता है लेकिन भगवान के लिए पागल उनके भक्त होते हैं, जो पूरी लगन के साथ उनकी भक्ति करते हैं।

NEWS : हिंदू राष्ट्र को लेकर दिया बड़ा बयान

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेस वार्ता के दौरान हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाना उनकी एकमात्र टिप्पणी ही नहीं उनका संकल्प है। हर हालत में हिंदू राष्ट्र बनकर ही रहेगा और बनाना है यह हमारा संकल्प है।

उन्होंने कहा कि यदि देश और राजस्थान का युवा और राजस्थान के वीर जाग गए तो भारत हर दिलों के अंदर हिंदू राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहां की देश के अंदर 125 से ज्यादा बार संविधान में संशोधन हुआ है और एक बार हिंदू राष्ट्र के लिए संविधान में संशोधन हो जाए तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

NEWS : ‘मीरा कृष्ण के प्रेम में पागल थी मेंटल नहीं’

उन्होंने आगे कहा कि मीरा भी कृष्ण के प्रेम में पागल थी मेंटल नहीं थीं। देश में हो रहे लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है और अलग-अलग चरण में चुनाव हो रहे हैं, तो सिर्फ इतना कहना चाहुंगा की पहले मतदान फिर जलपान।

इसके अलावा राजनीतिक विषय में कुछ नहीं कह सकता। कांग्रेस की ओर से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बीजेपी समर्थक होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपनी-अपनी भावना है। कहने में कोई कुछ भी कह सकता है। हम सिर्फ हनुमान जी की जय जयकार में विश्वास रखते हैं।

Also Read : NEWS : प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ किसी भी पीड़िता ने नहीं कराई शिकायत दर्ज, NCW का बड़ा बयान | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed