News: सीएम धामी ने दी टनकपुर में मुक्तिधाम की स्वीकृति, स्थानीय जनता में खुशी की लहर
News : उत्तराखंड के सीमावर्ती जिले चंपावत के टनकपुर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सामाजिक आवश्यकता को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुक्तिधाम के निर्माण की स्वीकृति दे दी। इस फैसले से स्थानीय नागरिकों में भारी उत्साह है। लंबे समय से इस क्षेत्र में एक सुव्यवस्थित मुक्तिधाम की मांग की जा रही थी, जो अब जाकर पूरी होने जा रही है। 

News : जनता की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
टनकपुर में अंतिम संस्कार की समुचित व्यवस्था का अभाव पिछले कई वर्षों से लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ था। विशेष रूप से बरसात के मौसम में स्थिति और भी दयनीय हो जाती थी, जब अंतिम संस्कार के लिए उपयुक्त स्थल मिलना मुश्किल हो जाता था। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कई बार इस विषय पर प्रशासन का ध्यान खींचा था, लेकिन अब जाकर मुख्यमंत्री धामी के हस्तक्षेप से इस मांग को औपचारिक मंजूरी मिल गई है।
News : मुख्यमंत्री धामी का लोकसंवेदनशील फैसला
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर के दौरे के दौरान मुक्तिधाम निर्माण को मंजूरी देते हुए कहा कि, "हमारी सरकार जनता की बुनियादी आवश्यकताओं को सर्वोपरि मानती है। अंतिम संस्कार जैसे महत्वपूर्ण कर्म के लिए उपयुक्त स्थान की उपलब्धता एक सामाजिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में टनकपुर को अब यह सुविधा मिल रही है।" सीएम धामी ने यह भी आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक बजट और संसाधन मुहैया कराए जा चुके हैं।News : स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार
मुख्यमंत्री के इस फैसले की सराहना करते हुए टनकपुर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने आभार व्यक्त किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा, "टनकपुर की जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। हम मुख्यमंत्री जी के इस संवेदनशील फैसले का हृदय से स्वागत करते हैं।" वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष ने इसे मुख्यमंत्री धामी की जमीनी हकीकत से जुड़ी राजनीति का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि धामी सरकार लगातार ऐसे फैसले ले रही है जो आम जनता के जीवन को सरल और सम्मानजनक बनाने की दिशा में सहायक हैं।