NEWS : यशपाल आर्य समेत कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं पर मुकदमा दर्ज, ये है कारण | Nation One

NEWS : उत्तराखंड में मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है. देहरादून में बीजेपी की आईटी सेल की तहरीर पर देहरादून नगर कोतवाली में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं उधमसिंह नगर जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व उनके बेटे और पूर्व विधायक संजीव आर्य पर भी हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज हुआ है.

NEWS : कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी पर मुकदमा दर्ज

बीजेपी की आईटी सेल की तरफ से कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी के खिलाफ जो तहरीर दी गई है, उसमें आरोप लगाया है कि गरिमा ने अपने फेसबुक अकाउंट से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ असत्य और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर गरीमा दसौनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि बीजेपी आईटी सेल के संयोजक अजीत नेगी की तहरीर पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

NEWS : नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज

नैनीताल जिले मुख्यालय हल्द्वानी में नगर कोतवाली पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उनके बेटे व पूर्व विधायक संजीव आर्य समेत चार लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

ये मुकदमा एफएसटी टीम ने हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज कराया है. आरोप है कि गुरुवार सुबह नेता प्रतिपक्ष आर्य अपने बेटे के साथ पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Also Read : NEWS : आमिर खान का डीपफेक वीडियो वायरल, कर रहे थे कांग्रेस का प्रचार, FIR दर्ज | Nation One