NEWS : सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलीं बिलकिस बानो, कहा- डेढ़ साल बाद हंसी हूं | Nation One
NEWS : सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में 11 दोषियों को रिहा करने के गुजरात सरकार के आदेश को रद्द कर दिया। अब बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों को फिर से जेल जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिलकिस बानो ने खुशी जताई है और कहा कि उन्हें इंसाफ मिल गया है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिलकिस बानो ने कहा, ”आज सचमुच मेरे लिए नया साल है। मैं आज खुशी के आंसू रोई हूं। मैं डेढ़ सालों बाद बाद पहली बार आज हंसी हूं।”
NEWS : बिलकिस बानो बोलीं- ‘मैं अब खुलकर सांस ले सकती हू’
बिलकिस बानो ने कहा, ”मैंने अपने बच्चों को गले लगाया है। ऐसा लगता है जैसे पहाड़ के आकार का पत्थर जैसा बोझ, मेरे सीने से हट गया है। और मैं फिर से सांस ले सकती हूं। ऐसा लग रहा है मुझे इंसाफ मिल गया है।”
बिलकिस बानो ने कहा, ”मैं भारत के सुप्रीम कोर्ट को मुझे, मेरे बच्चों और हर जगह की महिलाओं को, सभी के लिए समान न्याय के वादे में यह पुष्टि और आशा देने के लिए धन्यवाद करती हूं।” बिलकिस बानो ने ये बयान अपने वकील द्वारा मीडिया में जारी करवाया है।
NEWS : दोषियों की रिहाई पर क्या बोलीं थी बिलकिस बानो
2022 में 11 दोषियों को रिहा किए जाने पर उन्हें कैसा महसूस हुआ था? इस बारे में बात करते हुए बिलकिस बानो ने कहा, “डेढ़ साल पहले, 15 अगस्त, 2022 को, जब जिन लोगों ने मेरे परिवार को नष्ट कर दिया था और मेरे अस्तित्व को खत्म कर दिया था, उन्हें समय से पहले रिहा कर देने की बात सुन मैं बेहोश हो गई थी।”
बिलकिस बानो ने कहा, “मुझे लगा कि मेरे साहस का भंडार खत्म हो गया है। जब तक लाखों एकजुटताएं मेरे रास्ते में नहीं आईं। भारत के हजारों आम लोग और महिलाएं आगे आईं।”
Also Read : NEWS : यहां नर्स ने दवा की जगह मरीजों को चढ़ाया पानी, 10 की मौत, मचा हड़कंप | Nation One