NEWS : कंगना रनौत पर टिप्पणी मामले में सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ एक्शन, दर्ज कराई शिकायत | Nation One

NEWS : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त रुख अपना है। मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ एनसीडब्ल्यू ने केस दर्ज किया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भारत के चुनाव आयुक्त को एक पत्र भेजकर सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ तत्काल और सख्त एक्शन लेने की मांग की है।;

राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में कहा गया कि सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के महिलाओं को लेकर आचरण अपमानजनक हैं। एनसीडब्ल्यू ने कहा कि आयोग सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के अपमानजनक आचरण से व्यथित है।

महिला आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के बारे में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की गई है। एक्स पर एक पोस्ट में एनसीडब्ल्यू ने बताया कि कांग्रेस नेता का ऐसा कृत्य असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है।

NEWS : NEWS : कांग्रेस नेता ने कंगना रनौत पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, विरोध के बाद दी सफाई | Nation One

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा के हवाले से एक बयान में कहा गया, ” सुप्रिया श्रीनेत का का व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। भारत के चुनाव आयुक्त को एक पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। आइए सभी महिलाओं के लिए सम्मान और गरिमा बनाए रखें।”

बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत के इस पोस्ट से बवाल मचा है। हालांकि विवाद बढ़ता देश सुप्रिया ने पोस्ट डिलीट कर दी लेकिन, बीजेपी नेता स्क्रीनशॉट के बहाने उनपर हमलावर हैं। दरअसल, सुप्रिया श्रीनेत ने आज कंगना को मंडी सीट से टिकट मिलने पर आपत्तिजनक पोस्ट किया। कंगना की तस्वीर लगाकर सुप्रिया ने लिखा कि क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा? सुप्रिया ने यह पोस्ट पर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

हालांकि बाद में विवाद बढ़ता देख उन्होंने वो पोस्ट हटा ली है। बीजेपी ने इसका स्कीनशॉट लेकर कांग्रेस प्रवक्ता पर खूब हमला बोला। दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा और शहजाद पूनावाला ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस से इस पोस्ट को लेकर सवाल पूछा है।

Also Read : NEWS : चीफ जस्टिस भी हुए वीडियाे से छेड़छाड़ और ट्रोल के शिकार, CJI ने किया खुलासा | Nation One