News : देहरादून आ रहे 5 युवक हादसे का शिकार, ट्राले से टकराई कार, 4 की मौत!
News : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। सहारनपुर होते हुए देहरादून आ रहे युवकों की कार आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास सड़क किनारे खड़े ट्रॉले से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहत एवं बचाव दल को गैस कटर से कार के दरवाजे काटकर घायलों को बाहर निकालना पड़ा। 

News : ओवरटेक के प्रयास में हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, यह हादसा ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुआ। तेज़ रफ्तार कार ने जब ट्रॉले को पार करने की कोशिश की, तभी संतुलन बिगड़ने के चलते कार सीधा ट्रॉले के पीछे जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रॉले में धंस गया। घटना आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास सुबह क़रीब 4 बजे की है, जब सड़क पर ट्रैफिक कम था। पुलिस का कहना है कि तेज़ रफ्तार और चालक की चूक इस हादसे की प्रमुख वजह रही।
News : घायलों की पहचान
हादसे में कार में सवार सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी पहचान हरियाणा के अलग-अलग जिलों के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है:- अंकुश, पुत्र अजीत, निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत
- पारस, पुत्र जयकरण, निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत
- विनय, पुत्र विजय, निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत
- नवीन, पुत्र नरेश, निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक
- अंकित, पुत्र राजेश, निवासी मेरिडा, जुलाना, जिला जींद
News : ट्रॉले चालक हिरासत में, जांच जारी
हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने मौके से ट्रॉले को कब्जे में ले लिया और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि ट्रॉला सड़क किनारे खड़ा था लेकिन उसके पीछे कोई उचित चेतावनी चिन्ह या रिफ्लेक्टिव संकेत नहीं लगे थे, जिससे अंधेरे में उसे देख पाना मुश्किल हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है कि हादसे के पीछे असल जिम्मेदार कौन है – तेज़ रफ्तार कार चालक या लापरवाही से खड़ा ट्रॉला। घायलों की सूचना मिलते ही उनके परिजन हरियाणा से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। दून अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। डॉक्टरों की एक टीम सभी घायलों की हालत पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।