NEWS : देहरादून में जल्द लगेगा 5 दिवसीय दिव्य दरबार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया ऐलान | Nation One
NEWS : बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृषण शास्त्री देहरादून में जल्द ही 5 दिवसीय दरबार लगाएंगे. इसकी घोषणा उन्होंने खुद की. शनिवार को वह देहरादून पहुंचे और रात 8:30 बजे उन्होंने अपना दिव्य दरबार लगाया.
अपने मंच से एक बार फिर धीरेंद्र कृषण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की मांग दोहराई. अपने हिंदुत्ववादी बयानों और दिव्य दरबार में बिना बताए लोगों की समस्या और उनके मन की बात जानने का दावा करने वाले धीरेंद्र शास्त्री कुछ समय पहले काफी सुर्खियों में छाए थे.
फिलहाल वे अभी देहरादून में हैं, जहां उनका कार्यक्रम का आयोजन हुआ. हर बार के जैसे इस बार भी उन्होंने लोगों की पर्ची खोली और उनकी समस्याओं के बारे में बात की. भक्तों में उनके दरबार को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज केवल एक दिन के लिए दरबार लगा, देहरादून के लिए ये समय कम है. हम जल्द ही देहरादून में 5 दिवसीय दिव्य दरबार लगाएंगे.
NEWS : संतों ने भरी सनातन की हुंकार
देहरादून में परेड ग्राउंड के खेल मैदान में शनिवार को धीरेंद्र शास्त्री का पहली बार दरबार लगा. धीरेंद्र शास्त्री रात 8:30 बजे मंच पर पहुंचे. उन्होंने पहले मंच को प्रणाम कर हनुमान जी का चरण स्पर्श किया.
उनके मंच पर आते ही जय श्री राम के नारों से पांडाल गुंज उठा और वहां उपस्थित संतों ने सनातन की हुंकार भरी. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, देवभूमि उत्तराखंड के कण-कण में भगवान का वास है.
धीरेंद्र शास्त्री ने देहरादून में भी एक बार फिर सनातन की ध्वजा लहराने की बात की. उन्होंने कहा कि आप लोगों का सौभाग्य है, जो देवभूमि में जन्म मिला. हर घर से एक बच्चा अब सनातन की कफन बांध कर निकलेगा.
उन्होंने कहा कि हनुमान जी के आगे दुनिया की कोई भी शक्ति टिक नहीं सकती. उन्होंने कहा जब हमारा शरीर दूसरा खून स्वीकार नहीं करता तो हम कैसे दूसरे मजहब को स्वीकार कर सकते हैं? यह देश रघुवर का है, बाबर का नहीं.
Also Read : NEWS : AMU में दहशतगर्दो ने की अंधाधुंध फायरिंग, छात्र को लगी गोली | Nation One