New Education Policy Implemented: नई शिक्षा नीति लागू करने में उत्तराखंड बना देश का पहला राज्य, जानें क्या है खास | Nation One
New Education Policy Implemented: उत्तराखंड की सरकार जोरो – शोरो से जनता के कार्य में लगी है। मुख्यमंत्री धामी एक से बढ़कर एक स्कीम लेकर आ रहे है ताकि प्रदेश की प्रगति हो।
दरअसल आज यानी 12 जुलाई से प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू होने जा रही है। बता दें कि राज्य में सर्वप्रथम शिक्षा के अंतर्गत प्राइमरी एजुकेशन में इस नई शिक्षा नीति-2020 को शुरू किया गया है।
वैसे तो शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पहले ही पूरी कर ली है। तो वहीं मुख्यमंत्री धामी बालवाटिकाओं का उद्घाटन कर नई शिक्षा नीति का औपचारिक रूप से शुभारंभ करेंगे।
जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों में 14,249 सहायिकाएं एवं 4,941 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त हैं।
New Education Policy Implemented: क्या होगा नई शिक्षी नीति में –
वहीं शिक्षी मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि राज्य में प्री-प्राइमरी स्तर पर बालवाटिकाओं में बच्चों को एनईपी के प्रावधानों के तहत पढ़ाया जायेगा। इसके लिए पाठ्यक्रम भी तैयार कर लिया गया है।
धन सिंह ने आगे बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों के लिये हस्तपुस्तिका, बच्चों के लिये तीन अभ्यास पुस्तिका स्वास्थ्य, संवाद एवं सृजन तैयार की गई हैं।
वहीं अब प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बालवाटिका कक्षाओं का शुभारंभ किया जाएगा । साथ ही एससीईआरटी के भवन का शिलान्यास भी किया जायेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।