नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह संग रिश्ते पर लगाई मुहर, लिखा- ‘तुम मेरे हो’ | Nation One

अपनी सुरीली अवाज से सभी के दिलों पर कब्जा करने वाली नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत को अपना दिल दे बैठी हैं. नेहा कक्कड़ ने अब सोशल मीडिया के जरिए अपना रिलेशन रोहनप्रीत के साथ ऑफिशिल करते हुए मुहर भी लगा दी है.

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ अपनी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “आप मेरे हो…” नेहा कक्कड़ की इस तस्वीर पर खुद रोहनप्रीत ने भी कमेंट किया है और बॉलीवुड सिंगर के लिए अपना प्यार जाहिर किया है. इसके साथ ही नेहा कक्कड़ की रोहनप्रीत के परिवार के साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बॉलीवुड सिंगर का रोहनप्रीत के साथ रोका भी हो चुका है.

https://www.instagram.com/p/CGG1uhxDXWg/?utm_source=ig_embed

बता दें कि कुछ दिनों पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी को लेकर खबरें भी आई थीं. बताया जा रहा था कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की इसी महीने दिल्ली में शादी भी हो सकती है. हालांकि, अभी शादी को लेकर दोनों कलाकारों की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.

https://www.instagram.com/p/CE9-mgShKxt/?utm_source=ig_embed

वहीं हाल ही में जब नेहा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश से जब नेहा और रोहनप्रीत की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, ‘अगर नेहा शादी कर रही हैं तो मैं उनके लिए खुश हूं. वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हैं. उनके साथ कोई है और यह देखकर अच्छा लग रहा है.’

नेहा और रोहनप्रीत के करियर की बात करें तो नेहा ने अपनी आवाज से लोगों के दिलों को खूब जीता है. कई बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त गाने गाए हैं. वहीं, रोहनप्रीत कलर्स के शो राइजिंग स्टार के फर्स्ट रनरअप रह चुके हैं. इसके साथ ही वह ‘मुझसे शादी करोगे’ में भी नजर आए थे.