14 अक्टूबर को होगी कोरोना संक्रमित और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों की नीट परीक्षा | Nation One

सुप्रीम कोर्ट ने 14 अक्तूबर को उन छात्रों के लिए नीट की परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी है, जो कोविड-19 संक्रमण के कारण या फिर कंटेनमेंट जोन में रहने की वजह से इसमें उपस्थित नहीं हो पाए थे। वहीं, परीक्षा के परिणाम 16 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे।

बता दें कि, नीट रिजल्ट के साथ या उससे कुछ घंटे पहले फाइनल आंसर-की भी जारी हो सकती है। नतीजों की घोषणा होने के बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि इस बार नीट कट ऑफ ( NEET Cut off 2020 ) ज्यादा ऊपर जा सकती है क्योंकि स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा थी। साथ ही कोरोना के चलते परीक्षा टलने की वजह से स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए काफी ज्यादा टाइम मिल गया था। इसके अलावा प्रश्न पत्र भी अपेक्षाकृत आसान बताया गया।