Nainital: नैनीताल की Apoorva ने इंडियन आर्मी जज एडवोकेट जनरल परीक्षा में किया All India टॉप, पढ़े पूरी खबर | Nation One

nainital

Nainital: उत्तराखंड से शिक्षा पाकर ऐसे कई होनहार बच्चे है जो बड़े-बड़े संस्थानों में जॉब कर रहे है। लेकिन इसी बीच एक बहुत ही अच्छी खबर नैनीताल से आई है।

जैसे की हम जानते है कि पहाड़ की कई बेटियां अपनी मेहनत से सफलता का शिखर छू रही हैं। वहीं इसी बीच नैनीताल की अपूर्वा शाह ऐसी ही होनहार बेटियों में से एक साबित हुई हैं।

Nainital: अपूर्वा शाह ने हासिल किया सर्वोच्च स्थान

बता दें कि अपूर्वा ने ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित भारतीय सेना की एसएससीडब्ल्यू जज की परीक्षा में देश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर है।

केवल इतना ही नही घर पर बधाई देने वालो का कतारें लग गई है। आपको बता दें कि अपूर्वा फिलहाल दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रही हैं।

जिसके साथ अपूर्वा शाह ने सेना की अखिल भारतीय परीक्षा जज एडवोकेट जनरल में हिस्सा लिया था।

उन्होने इसके लिए काफी मेहनत भी की है। औऱ अब उनकी मेहनत रंग भी लाई है। बता दें कि इस परीक्षा में न सिर्फ सफल रहीं, बल्कि देश में सर्वोच्च स्थान भी हासिल किया।

हालांकि अपूर्वा ने यूपीएस देहरादून से एलएलबी और पुणे से एलएलएम किया है।

वहीं देखा जाए तो अपूर्वा को वकालत तो विरासत मे मिली थी क्योंकि अपूर्वा के पिता अखिल शाह नैनीताल जिला कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। लेकिन अपूर्वा ने इसमे चार- चांद लगा दिए है।

बिटिया की सफलता से सारे परिवार के लोग  फूले नहीं समा रहे।

इसे भी पढ़े – Uttarakhand: उत्तराखंड मे बिजली-पानी के बाद अब बढ़ेगा बस टैक्सी का किराया, पढ़े पूरी खबर | Nation One

वहीं अपूर्वा की इस जीत पर अधिवक्ता पंकज कुलौरा, रिटायर्ड कर्नल डॉ. गिरजा शंकर मंगली, हेमंत बोरा, होटल एसोसिएशन नैनीताल के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, नैनीताल जिला बार के अध्यक्ष नीरज शाह, उपाध्यक्ष संजय सुयाल और सचिव दीपक रुवाली सहित कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

साथ ही उनकी सफलता ने दूसरी बेटियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है ।