बीजेपी में बागी नेताओं का घर वापसी करने का दौर जारी, सीएम रावत की मौजूदगी में आज ये नेता हुए शामिल
देहरादून: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में जहां बीजेपी चुनावी प्रचार-प्रसार की तैयारियों में जुट गई है तो वही इसी के साथ कुछ नेताओं को बीजेपी में घर वापसी करने का दौर भी जारी हो गया है। बीजेपी ने अपने बागियों को घर वापसी करने के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद बागियों की घर वापसी हो रही है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- उन्हें आपकी भलाई से ज्यादा मलाई की जरूरत थी
बता दें कि कोटद्वार के पूर्व भाजपा नेता धीरेंद्र चौहान आज भाजपा में शामिल हो गए। धीरेंद्र चौहान का उत्तरांखड के पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के परिवार से खास नाता है। पूर्व में धीरेंद्र चौहान कोटद्वार के जिलाध्यक्ष रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल की मौजूदगी में धीरेंद्र चौहान बीजेपी में शामिल हुए।