आपसी खींचतान की वजह से हैं अस्पताल में ज्यादा दिक्कतें: खजान दास

दून मेडिकल कॉलेज के टीचिंग अस्पताल में आम आदमी रोजाना मुसीबतों से दो चार होता है, लेकिन शुक्रवार को अस्पताल का यह मर्ज सत्तारूढ़ दल के विधायक खजान दास ने भी देखा। वह अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचे थे। जहां उन्हें तमाम अव्यवस्थाएं मिली। इस पर नाराजगी जताते उन्होंने दो टूक कहा कि अस्पताल में ज्यादा दिक्कतें आपसी खींचतान की वजह से हैं। डॉक्टर-स्टॉफ अपने दायित्वों को लेकर पूरी तरह समर्पित नहीं दिखते। जिसमें सुधार की आवश्यकता है।

उन्होंने सर्जिकल आइसीयू के आधुनिकीकरण के लिए अपनी विधायक निधि से छह लाख रुपये देने की भी घोषणा की। विधायक खजान दास 12 बजे अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने इमरजेंसी का जायजा लिया। जहां टूटी व्हील चेयर और स्ट्रेचर देख वह बिफर पड़े। उन्होंने इन्हें तुरंत बदलने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने बच्चा वार्ड का भी निरीक्षण किया और अंत में अस्पताल सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताई। इसके अलावा साफ-सफाई को लेकर भी वह खफा दिखे।

उन्होंने डॉक्टर व स्टाफ से तमाम सुझाव लिए और शासन स्तर पर लंबित प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श करने की बात कही। अपनी विधायक निधि से अस्पताल के आइसीयू के लिए छह लाख रुपये देने की घोषणा के साथ ही उन्होंने कहा कि काम अच्छा हुआ तो वह हर साल दस लाख रुपये भी देंगे। बैठक में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत, तमाम विभागाध्यक्ष, फार्मेसिस्ट, नर्स आदि मौजूद रहे। सीटी स्कैन बंद, डीप फ्रीजर खराब विधायक खजान दास ने सीटी स्कैन की जानकारी ली तो पता चला कि मशीन अपनी उम्र पूरी कर चुकी है।

मोर्चरी में रखा डीप फ्रीजर भी पिछले कई माह से पड़ा है खराब

मशीन खराब पड़ी है जिस दुरुस्त करने में करीब 15 लाख का खर्च आएगा। इस पर विधायक का पारा चढ़ गया। उन्होंने पूछा कि संबंधित अधिकारी क्या मशीन खराब होने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने समय से नई मशीन का प्रस्ताव क्यों नहीं बनाकर भेजा। पता चला कि मोर्चरी में रखा डीप फ्रीजर भी पिछले कई माह से खराब पड़ा है। जिसकी जानकारी तक उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई। विधायक ने इस रवैये में सुधार लाने की नसीहत डॉक्टरों को दी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर व स्टाफ बेहतर समन्वय बनाकर काम करें। अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों में सभी उपकरण ठीक कराने का आश्वासन उन्हें दिया है। डेस्ट्टीयूट फंड की तारीफ अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए बनाए गए डेस्ट्टीयूट फंड की विधायक खजान दास ने तारीफ की।

उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कदम है और इसका लाभ निम्न वर्ग के मरीजों को मिलेगा। इस मुहिम को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। बता दें कि पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने इस फंड की शुरुआत की थी। जिसमें उनके अलावा अस्पताल के अन्य कई डॉक्टर व स्टाफ पैसा देते हैं। दान की इस रकम से ऐसे मरीजों का उपचार होता है, जो बीपीएल हैं पर इससे संबंधित कोई दस्तावेज उनके पास नहीं हैं। कंधे पर शव ढोने की घटना पर नाराजगी पिछले माह एक व्यक्ति के अपने भाई का शव कंधे पर ढोने की घटना पर भी विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सख्त नसीहत दी कि इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। अन्यथा कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *