देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में अब बारिश थमने का नाम ही नही ले रही है। इस बारिश से जगह-जगह सड़क मार्ग बुरी तरह से बाधित हो गए है। और इसके “साथ ही नदी नाले भी उफान पर आ गए है। जिससे लोगों को खासी दिकक्तों को सामना करना पड़ रहा है। वही इसी के चलते उत्तराखंड में मौसम विभाग ने” “एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी करके लोगों को सचेत रहने को कहा है। बता दे कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे उत्तराखंड के 5 जिलों में” भारी बारिश के चेतावनी दी है।
“भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक दून सहित पांच जिलों में बाढं की चेतावनी दी है। जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा”.है। अलर्ट में बताया गया है कि 23 और 24 अगस्त को उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश गिरने की प्रबल आशंकायें है। मौसम विभाग की चेतावनी आने के बाद उत्तराखंड प्रशासन ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, चम्पावत और पिथौरागढ़ में विशेष रूप से अगले 36 घंटे खतरनाक बताये गए हैं। यह बारिश अब थमने का नाम ही ले रही “है। बारिश से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।”.