भाजपा के संकल्प पत्र पर मायावती ने चलाया जुबानी तीर, कहा-काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती
लखनऊ: भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया जताकर भाजपा को आडे हाथो लिया है। उन्होने भाजपा के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। 2014 में भी भाजपा ने बड़े-बड़े वादे कर देश की जनता को गुमराह किया था और इस बार भी यही कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा 2014 में किए गए वादों को अभी तक पूरे नहीं कर पाई है। ऐसे में उन्हें नया घोषणापत्र लाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्हें पिछले चुनाव के घोषणापत्र के संबंध में ‘कार्रवाई रिपोर्ट’ प्रस्तुत करनी चाहिए, लेकिन ये करने की उनमें हिम्मत नहीं है।
यह भी पढ़ें: किच्छा में बरसे मनोज तिवारी, कहा- देश के दुश्मनों को जवाब देने के लिए माेदी का फिर पीएम बनना जरूरी
मायावती ने कहा कि पिछले साल में भाजपा ने धन्नासेठों के लिए ही काम किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया। उन्होंने भाजपा के घोषणापत्र को छलावा करार दिया।
मालूम हो कि सोमवार को दिल्ली में भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2019 से 2024 तक का वक्त जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा।